पुलिस के थाना सल्ट ने 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण। थाना सल्ट पुलिस ने 2 वारंटियो को गिरफ्तार कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा. न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में –

पहले मामले में –
दिनांक 20.04.2025 को सल्ट पुलिस टीम अपर उप.नि. लोकेश कुमार, हेड कानि. सुरेश चंद्र द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट अंतर्गत धारा 125(3) सीआर पीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त हरीश चन्द्र कंडारी उम्र 26 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह कंडारी निवासी ग्राम सांकर, सल्ट जनपद अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
दूसरे मामले में –
आज सोमवार को सल्ट पुलिस टीम अपर उप.नि. लखविंदर सिंह, कानि. रवि प्रताप द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या 116/2024 धारा 379/411 भा.द.वि. से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र लज्जन सिंह निवासी बसबोई थाना सासनी जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश को बाद सुरागरसी-पतारसी मोहान से 1 किमी. पहले से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण