थाना सल्ट ने एनडीपीएस एक्ट के 1 वारंटी को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण। थाना सल्ट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा. न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट विशेष सत्र परीक्षण संख्या 40/2020 मु.अ.स. 10 /2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त इरशाद हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन निवासी गार्डन गूलर घाटी रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसको दबिश देकर रामनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सल्ट पुलिस टीम में –
1- अपर उप.नि. लखविंदर सिंह
2- कानि. विपिन शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










