जीजीआईटी कंप्यूटर सेंटर भिकियासैंण में सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का हुआ समापन।
भिकियासैंण। जीजीआईटी कंप्यूटर सेंटर भिकियासैंण में कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत सूर्य मित्र मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे सभी छात्रों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और भविष्य में उनके खातों में 3,500/- की धनराशि आने की घोषणा की गई।

सर्टिफिकेट संकल्प स्किल सेंटर के संस्थापक अमित चन्द्र के द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जीजीआईटी कंप्यूटर सेंटर की संचालिका गीता पंत द्वारा किया गया। श्रीमती पंत के द्वारा सेंटर में विभिन्न प्रकार के कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में अमित चन्द्र, सुनील चन्द्र, गिरीश पंत, दीपा बवाड़ी, करन, अनिल बेलवाल के साथ ही सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण