चाय की दुकान में शराब परोसता दुकानदार रंगे हाथ गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज।

भिकियासैंण। चाय की दुकान में शराब परोस रहे दुकानदार को देघाट पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षो, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मालीखेत में 1 व्यक्ति कुंदन सिंह अपने चाय की दुकान में अवैध रुप से शराब परोस रहा था, जिसके कब्जे से 7 बोतल अंग्रेजी शराब मैकडॉवेस डबल वन व्हिस्की व आधी बोतल खुली हुई तथा शराब पिलाने के लिए तीन अदद प्लास्टिक के गिलास व एक प्लास्टिक की बोतल पानी से आधी भरी हुई बरामद हुई। इस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
कुंदन सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम नगर कोटिया देघाट जिला अल्मोड़ा है।

पुलिस टीम में –
1- अपर उ.नि. गणेश सिंह राणा
2- हेड कानि. सुरेंद्र सिंह
3- कानि. योगेश गोस्वामी शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!