एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व पर्यटन सीजन के साथ ही कई बिंदुओं पर दिए गए आवश्यक निर्देश।

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

1- सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि./कर्म.गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याएं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
2- जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
3- नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए नशे के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
4- नशेड़ियों और अराजक तत्वों के अड्डों पर औचक छापेमारी करने के निर्देश दिए गए है।
5- समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व जागरुकता अभियान चला कर जनमानस को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया।
6- सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी करने वाले अभियुक्तों की सम्पत्ति की जाँच करने और नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पत्ति पाई जाने पर सीजर की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
7- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल को अलर्ट रहने और थाना प्रभारियों को ग्राम प्रहरियों को भी अलर्ट करने के निर्देश दिए गए है।
8- पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व पर्यटकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए है।
9- सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए है।
10- बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव चलाए। किसी भी थाना क्षेत्र में संदिग्ध/आपराधिक व्यक्ति निवासरत न हों, यह सुनिश्चित कर लें।

11- ऑपरेशन मुक्ति टीम को शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
12- समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर जवानों को शस्त्राभ्यास कराने के निर्देश दिए गए है।
13- लम्बित ऑनलाईन/ऑफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली करने के लिए निर्देशित किया गया।
14- प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों को फायर सीजन के दृष्टिगत सर्तक रहते हुए अग्निकाण्ड की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही समस्त थानों को भी अग्निकांड सम्बन्धी सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
15- जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
16- थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
17- समस्त थाना प्रभारियों को साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
18- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
19- समस्त बीट कर्मियों को लगातार अपने-अपने बीटों पर भ्रमण कर आपराधिक व अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
20- समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने में प्रस्तावित लघु एवं वृह्द निर्माण कार्य की प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
21- ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा द्वारा अभियोजन सम्बन्धी विषयों पर उपस्थित थानाध्यक्षों का मार्ग दर्शन किया गया।
22- जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

सम्मेलन में सम्मानित पुलिस –
दिनांक 27.03.2025 को रामनगर रोड चौडी घट्टी तिराहे पर चैकिंग के दौरान ब्रेजा कार से 43.580 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान देने वाले थाना भतरौंजखान में नियुक्त प्रभारी चौकी भौनखाल अपर उ.नि. मोहन चन्द्रा को Employee Of The Month चुना गया। एसएसपी द्वारा विगत माह मार्च में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले Employee Of The Month सहित 13 अधिकारी/कर्मचारीगणों की कार्यों की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण –
1- उ.नि. राहुल राठी थाना लमगड़ा
2- उ.नि. राजेन्द्र कुमार थाना सोमेश्वर
3- उ.नि. आनन्द बल्लभ कश्मीरा कोतवाली अल्मोड़ा
4- हेड कानि. 13 ना.पु. आसिफ हुसैन कोतवाली अल्मोड़ा
5- अपर उ.नि. स.पु. राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुलिस लाइन अल्मोड़ा
6- हेड कानि. 111 ना.पु. मनोज कोहली थाना दन्या
7- कानि. 65 ना.पु. राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
8- हेड कानि. 122 ना.पु. अरविन्द सिंह थाना सल्ट
9- हेड कॉन्सटेबल पुलिस दूरसंचार 200 गिरीश चन्द्र कुड़ाई पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
10- महिला फायर कर्मी बबीता जोशी फायर स्टेशन अल्मोड़ा
11- अनुचर चन्दन सिंह बोरा पुलिस लाइन अल्मोड़ा
12- होम गार्ड 1866 हीरा सिंह थाना देघाट

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, पीआरओ/प्रभारी मीडिया सेल निरीक्षक मदन मोहन जोशी, कम्पनी कमाण्डर एसडीआरएफ अल्मोड़ा, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा भुवन जोशी, प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा व.उ.नि. अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सल्ट उ.नि. प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष देघाट उ.नि. दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष सोमेश्वर उ.नि. कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष लमगड़ा उ.नि. राहुल राठी, थानाध्यक्ष धौलछीना उ.नि. विजय नेगी, प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट उ.नि. अवनीश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष चौखुटिया उ.नि. सचेन्द्र यादव, एफएसएसओ वंश नारायण यादव, प्रभारी साइबर सेल श्रीमती कुमकुम धानिक, प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा सुमित पाण्डे, शाखा प्रभारी सीसीटीएनएस उ.नि. श्रीमती बरखा कन्याल, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ.नि. (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), उ.नि. (एम) श्रीमती पुष्पा भट्ट (आंकिक), दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), अपर उ.नि. श्री दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!