शिल्पकार भवन में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती।

भिकियासैंण। शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती शिल्पकार भवन भिकियासैंण में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बतौर विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के प्रतिनिधि भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष भिकियासैंण दीपक बिष्ट, संरक्षक भगीरथ चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, महेन्द्र पाल आदि ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत भिकियासैंण अध्यक्ष दीपक बिष्ट व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रेम रावत ने शिल्पकार भवन के विकास के लिए घोषणा की, जिसमें दीपक बिष्ट ने शौचालय निर्माण व 50 कुर्सियां देने व विधायक प्रतिनिधि ने पूर्व घोषणा की ऊपर मंजिल की चाहर दिवारी, टीन सेट बनाने आदि की पूर्ति करने को कहा। मुख्य वक्ताओं में खुशाल राम प्रवक्ता, रामी राम अध्यक्ष एससी, एसटी शिक्षक संघ ब्लॉक स्याल्दे और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह नेगी, गोविंद प्रसाद आदि ने बाबा साहेब के विचारों और योगदान पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर भिकियासैंण के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई, जिन्होंने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर आर्य ने किया। इसके साथ ही अध्यक्ष दीपक बिष्ट और विधायक प्रतिनिधि प्रेम रावत ने शिल्पकार भवन के जीर्णोद्धार के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. एस. आर. चंद्रा, सचिव गौरी शंकर आर्या, वंशीधर आर्या, रामी राम, हरीश ध्यानी, गोविंद प्रसाद, देवेन्द्र कुमार, महेन्द्र पाल, ललित मोहन, बसन्त चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, वार्ड सदस्य संजय बंगारी, पूर्व प्रधान पुष्कर नाथ, किरन, कमला, खुशाल राम, श्याम बिष्ट, भूवन चन्द्र, बिशन राम, प्रकाश चंद्र, मोहन राम, पूजा बिष्ट, चम्पा देवी, गंगा देवी प्रमुख रुप से शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!