डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मनाई गई भारत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती।

भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारतीय संविधान की प्रस्तावना जो कि संविधान का सार है, छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ के रुप में ग्रहण की गई, जिसका नेतृत्व बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की स्वयंसेवी छात्रा हर्षिता ने किया। इसी क्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा लोहनी ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने पर बल दिया।

तत्पश्चात डॉ. अंबेडकर के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा गीता, बी. एस. सी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र विपिन एवं बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र योगेश ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा दीपा नैलवाल व द्वितीय स्थान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता ने एवं तृतीय स्थान बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सिमरन ने प्राप्त किया। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि भंडारी प्रथम स्थान पर रही। तदुपरांत पदयात्रा के द्वारा सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पूरन सिंह जलाल, स्वयंसेवियों एवं अन्य छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!