उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के प्रभावित अस्थायी प्राध्यापकों पर आए रोजगार के संकट को लेकर, प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात।
हल्द्वानी। दिनांक 19 अप्रैल 2025 को उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के प्रभावित नितांत अस्थायी प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून पर मुलाकत की l नितांत अस्थायी प्राध्यापकों की मुख्य मांग उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समायोजन पर लगी रोक हटाना और प्रभावित हुए नितांत अस्थायी प्राध्यापकों का अतिशीघ्र समायोजन एवं सुरक्षित भविष्य था।

प्रतिनिधिमण्डल ने विस्तार से अपनी समस्या से लिखित रुप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और समायोजन हेतु लिखित में सुझाव भी दिए है l अब तक विभागीय मंत्री, उच्च शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा सचिव से हुई मुलाकातों का भी जिक्र किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा जब तक स्थाई पदों की व्यवस्था नहीं होती तब तक अन्य विषयों के पद सापेक्ष हमें रखा जाए और वेतन निकाला जाए, जैसा कि पहले भी होता आया है। स्नातक प्राचार्य पदोन्नति समय पर ना होने से भी पद खाली नहीं हो रहे है जिससे समायोजन भी नहीं हो पा रहा है। माननीय मुख़्यमंत्री ने इस पर उच्च शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा मंत्री से बात करके त्वरित एवं शीघ्र निर्णय लेकर समायोजन का आश्वासन दिया है। 7 से 10 वर्षों के लम्बे समय तक विभाग को सेवा देने वाले प्रभावित अस्थायी प्राध्यापक 8-9 महीनों से बाहर है जिससे प्रभावित प्राध्यापकों को भारी वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे मानसिक तनाव में है। इस मौके पर डॉ. श्वेता, डॉ. उषा, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुनील, चिन्तामणि, डॉ. शरण, डॉ. सुबोध, डॉ. मोनिका, डॉ. अनुज एवं डॉ. शीशपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण