सिंचाई विभाग अल्मोड़ा के कर्मचारियों का अधिवेशन सम्पन्न होने के साथ ही चुनाव हुए सम्पन्न।
अल्मोड़ा। सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन संपन्न हुआ, जिसमें वक्ताओं द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से इन्द्रमोहन जिला अध्यक्ष, सिद्धार्थ शाह शाखा अध्यक्ष, विनोद कुमार जोशी जिला सचिव, अमित कुमार शाखा उपाध्यक्ष, शशि भट्ट जिला उपाध्यक्ष, दीप चन्द्र शाखा सचिव, पंकज कुमार जिला उपसचिव, किशन नेगी कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। चुने गए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ का चुनाव राजेन्द्र सिंह नगरकोटी, मण्डल अध्यक्ष कुमाऊँ सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ उत्तराखण्ड एवं चुनाव अधिकारी प्रशान्त पन्त, सहायक अभियन्ता एवं जितेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता की देख-रेख में चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण