सीएचसी भिकियासैंण में पाँचवें दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी।
भिकियासैंण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर आज पाँचवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। नगर पंचायत भिकियासैंण अध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में अस्पताल की बदहाल स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनता शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोशित है। पिछले पाँच दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन के पांचवे दिन में रविवार को आज आंदोलन स्थल पर नरेन्द्र नेगी, नरेन्द्र बिष्ट, ललित जमनाल, दलीप डंगवाल, निखिल गोस्वामी, विजय कड़ाकोटी, कुबेर कड़ाकोटी, पंकज मेहरा, भास्कर डंगवाल, नवीन आर्या, जगदीश घुघत्याल, हरी दत्त शर्मा बैठे।
वक्ताओं ने कहा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे में शासन-प्रशासन की नींद नहीं खुली है। 50 बैड के इस अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने से आम जनमानस परेशान है। उन्होंने कहा इतने बड़े अस्पताल में 1-2 डॉक्टर तैनात किए जा रहे है, वह भी कभी किसी अस्पताल से तो कभी किसी अस्पताल से व्यवस्था में भेजे जा रहे है। अस्पताल केवल रेफरल सेंटर बन के रह गया है। क्षेत्र के ककलासौं, सल्ट, मासी, चौखुटिया को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला यह अस्पताल आज खुद सुविधाओं के अभाव में घुट रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, भावेश बिष्ट, संजय बंगारी, धनी राम टम्टा, बंशीधर आर्या, बी. डी. सती, आनन्द नाथ, श्याम सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र, पृथ्वीपाल सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




