सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में सेवाओं में सुधार को लेकर तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी।
भिकियासैंण। क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों ने आज क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रखा। नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट की अगुआई में तीसरे दिन क्रमिक अनशन मे मोहन सिंह, भुपाल सिंह, श्याम सिंह व खीम सिंह बैठे। सीएचसी भिकियासैंण प्रागंण में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। स्वास्थ्य विभाग और शासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा कर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में स्थित अस्पतालों में चिकित्सक नहीं होने से मरीज आए दिन परेशानी झेलते आ रहे है। सीएचसी भिकियासैंण अस्पताल में क्षेत्र की बड़ी आबादी है, उपचार के लिए, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं यहां पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को उपचार के लिए महानगरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पीपीपी मोड से अस्पताल के हटने के बाद हालात और बिगड़ गए है। क्षेत्रवासी लगातार चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाते आए है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएचसी भिकियासैंण में चिकित्सकों के 10 पद स्वीकृत है, लेकिन एक भी चिकित्सक अस्पताल में तैनात नहीं है। ऐसे में छोटी बीमारी के उपचार के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ता है। कहा कि शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, राजेंद्र रावत, महिपाल बिष्ट, मनोहर सिंह, कला देवी बिष्ट, श्रीमती बंगारी, अशोक कठायत प्रथ्वीपाल सिंह, भावेश बिष्ट, संजय बंगारी, सूरज नाथ, दीपक नाथ, प्रहलाद सिंह, भावेश चन्द्र, प्रताप सिंह नेगी, पूरन मावड़ी आदि शामिल रहे।
सीएचसी भिकियासैंण में रात को भी क्रमिक अनशन में डटे रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




