डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में कौशल विकास का तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के निर्देशन में कौशल विकास के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया है। कार्यशाला में प्रथम दिन वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. गौरव कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए रिजुम राईटिंग में महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में डॉ. राजीव कुमार द्वारा ईमेल राईटिंग पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया।
इसी क्रम में कार्यशाला के दूसरे दिन मनोज शर्मा जन सेवा केंद्र संचालक भिकियासैंण द्वारा विद्यार्थियों को कम्प्यूटर कीज पर व्याख्यान दिया गया। वहीं कार्यशाला के तीसरे दिन डॉ. साबिर हुसैन द्वारा एबीसी आईडी बनाने व इंटरनेट के बारे में बताया गया। इसी क्रम में डॉ. परितोष उप्रेती द्वारा विद्यार्थियों को यूथ हब के विषय में अवगत कराते हुए इसके महत्व के बारे में बताया। अंत में प्राचार्य डॉ. शर्मिला सक्सेना ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार रखें। कार्यशाला के नोडल डॉ. गौरव कुमार द्वारा उक्त कार्यशाला का समापन करते हुए धन्यवाद दिया गया। कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




