दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश।

अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी सी. एस. मर्तोलिया ने बताया कि दिनाँक 3 अप्रैल 2025 को तहसील रानीखेत अन्तर्गत वाहन संख्या UK07TA4243 जो रानीखेत अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र पनयाली में स्थान पन्याली के समीप रानीखेत से देहरादून की ओर रोडवेज बस जा रही थी। बस में सवार एक युवक रोहित रावत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम मतखानी तहसील स्याल्दे, जिला अल्मोड़ा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने/उल्टी करते समय उनके सर पर बस के शीशे से टकराने के कारण गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्याली ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा रोहित रावत को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाँच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।

वहीं दूसरी मजिस्ट्रियल जाँच जिसमें, दिनाँक 28 फरवरी 2025 को तहसील लमगड़ा अन्तर्गत वाहन संख्या T0125HR3279J (एम्बुलेंस) जो मृतक भुवन उप्रेती पुत्र केशवदत्त उप्रेती के शव को दिल्ली से बमनस्वाल को ले जा रही थी, अचानक तहसील लमगड़ा के अंतर्गत ग्राम कपकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 4 व्यक्ति सवार थे तथा उक्त दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। वाहन चालक का ईलाज दिल्ली अस्पताल में चला तथा एक घायल महिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाँच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, जैंती/भनोली को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि जाँच अधिकारी उक्त वाहन दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जाँच कर, सुस्पष्ट जाँच आख्या एक पक्ष अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!