भिकियासैंण बाजार में जाम ने रोकी 108 एम्बुलेंस की रफ्तार, मरीजों को उठाना पड़ा खामियाजा।
भिकियासैंण। भिकियासैंण बाजार में आज शुक्रवार को सुबह 10:20 मिनट से 11:00 बजे तक लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में 108 भिकियासैंण एम्बुलेंस भी फंसी रही। बाद में करीब 11:00 बजे यह जाम खुला। इस जाम से 108 एम्बुलेंस में उपस्थित मरीजों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जहां 108 एम्बुलेंस को समय से मरीज को हॉस्पिटल पहुँचाना होता है, वहीं ऐसे जामों के कारण 108 एम्बुलेंस मरीज और हॉस्पिटल के पास समय से नहीं पहुंच पाती है। मालूम हों, बाजार में आए दिन आड़े-तिरछे मोटर साइकिल वाहन व दुकानों के आगे नालियों में दुकानदारों का सामान बेतरतीब लगा रहता है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










