उपपा ने देवलीखेत में जाकर नशा विरोधी को दिया समर्थन।
देवलीखेत (रानीखेत)। विकासखंड ताड़ीखेत के देवलीखेत में चल रहे नशा विरोधी आंदोलन को उपपा ने समर्थन दिया है। नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के संयोजक एवं उपपा अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने आंदोलन स्थल पर जाकर समर्थन दिया है और कहा कि सरकार उत्तराखंडी अस्मिता को ध्वस्त करने का काम कर रही है, जिसके खिलाफ समाज को संघर्ष करने की आवश्यकता है। समर्थन हेतु मनोहर उपाध्याय व उछास की भावना पांडे समेत अन्य लोग पहुंचे।

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर भतरौंजखान के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पंत ने भी देवलीखेत में जाकर अपना पूर्ण सहयोग दिया है। आन्दोलन स्थल में जाकर उन्होंने कहा कि आज गाँव – गाँव में शराब की दुकानें खोली जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




