केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा 23 अप्रैल को करेंगे जनपद अल्मोड़ा का दौरा, राष्ट्रीय राजमार्गों का करेंगे निरीक्षण।
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा. राज्यमंत्री दिनॉंक 23 अप्रैल 2025 को 01ः20 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर 02ः25 बजे पंतनगर एयरर्पोट पहुँचेंगे। 02ः35 बजे पंतनगर गैस्ट हाउस से प्रस्थान कर 03ः30 बजे कोठगोदाम सर्किट हाउस पहुँचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्ध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सड़क परिवहन राजमार्ग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 05ः00 बजे से 06ः15 बजे तक एन.एच. 109 के काठगोदाम-भवाली-कैंची धाम का निरीक्षण करेंगे। 06ः15 बजे से 06ः30 बजे तक कैंची धाम में दर्शन करेंगे। 06ः30 बजे से 08ः00 बजे तक कैंचीधाम-खैरना-अल्मोड़ा मोटर मार्ग का निरीक्षण करेंगे। 08ः00 बजे अल्मोड़ा पहुँचकर अल्मोड़ा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण