उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परिणाम हुआ घोषित।
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का आज शनिवार को इंटर मीडिएट तथा हाईस्कूल का परीक्षाफल बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल सती ने बोर्ड कार्यालय रामनगर में घोषित किया है। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 प्रतिशत तथा इंटर मीडिएट का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा (बागेश्वर) के कमल सिंह चौहान तथा हर गोविन्द सुयाल विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा (हल्द्वानी) के जतिन जोशी ने संयुक्त रुप से 99.20 प्रतिशत के अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया है। हाईस्कूल में कुल 01,09,859 परीक्षार्थियों में 99,725 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। जबकि इंटरमीडिएट में इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की अनुष्का राणा ने 493/500 अंक (98.60%) प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










