भाजपा नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के बीच हुई जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक भतरौंजखान पहुंचे, जहां पर रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के साथ जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम रानीखेत विधायक द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री श्री कर्नाटक का अपनी विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर शॉल पहनाकर एवं बाबा नीम करौली की फोटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। विदित हों कि श्री कर्नाटक भतरौंजखान में होमस्टे के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ा रही है, जिस क्रम में होमस्टे, प्राचीन भवनों को होमस्टे के रुप में संचालित करने का प्रचलन बड़ा है।

कोरोना काल के बाद पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन बढ़ गया था। इस तरह के स्वरोजगार होमस्टे आदि पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज बड़े गर्व का अवसर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफल नेतृत्व में लगातार युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा रहा है। पौराणिक शैली के खंडहर हो रहे भवनों को ही होमस्टे में कन्वर्ट करने, अपने होमस्टे संचालित करने जैसे अनेक स्वरोजगारों के लिए सरकार युवाओं को सहायता भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि आज पहाड़ में ऐसे अनेक उदाहरण है जिसमें युवाओं ने पुराने खंडहर हो रहे भवनों को होमस्टे के रुप में संचालित करके एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वरोजगार से जहां एक और युवा स्वयं में सक्षम हो सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से हो रही पलायन पर भी कमी आएगी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!