डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस।
भिकियासैंण। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला सक्सेना के दिशा-निर्देशन में एक जन-जागरुकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से श्रीकोट – माझली गाँव तक निकाली गई। श्रीकोट – माझली के पंचायत भवन में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से हेमा पांडेय ने नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के विषय में बताया और कानूनी जानकारी दी।
इस दौरान महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स सेल प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दिनेश कुमार, आशा फैसिलिटेटर दमयंती अधिकारी, भावना पपनै, राजेंद्र सिंह रौतेला, किरन देवी, नंदकिशोर एवं अन्य ग्रामीण तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन एंटी ड्रग्स सेल के प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द्र ने किया। उन्होंने छात्रों एवं ग्रामीणों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




