डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में जनजागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “मिशन ड्रग्स फ्री कैंपस” के तहत मानस हेल्पलाइन (1933) के प्रचार-प्रसार हेतु एक जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी, रोकथाम हेतु राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन मानस (1933) का प्रचार-प्रसार करना व नागरिकों को नशे के खतरों से अवगत कराना है।

साथ ही तस्करी की जानकारी साझा करने हेतु एक सुरक्षित मंच प्रदान करना है ताकि लोगों को इसकी जानकारी और लाभ मिल सके और हम अपनी लड़ाई “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” को प्रभावी तरीके से लड़ सके। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंटी ड्रग्स सेल के प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द्र ने मानस हेल्पलाइन (1933) के सन्दर्भ में एक विस्तृत व्याख्यान दिया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण