सवारियों से भरा वाहन गहरी खाई में जा गिरा, मची चीख पुकार।
भिकियासैंण। पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। यह वाहन बीरोंखाल के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। वाहन में सवार सभी लोग दिल्ली से रसिया महादेव एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है, जहां दिल्ली से रसिया महादेव जा रहा वाहन बीरोंखाल के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू शुरु किया।
पुलिस के मुताबिक, वाहन में 8 लोग सवार थे, जिसमें 12 वर्षीय अभी गुसाई की मौके पर ही मौत हो गई व वाहन में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर घायल हुए लोगों में आशीष गुसांई (36), उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी (34), अंशिका (20) पुत्री दान सिंह, रुची देवी (32) पत्नी संदीप पटवाल, रुही (12) पुत्री संदीप पटवाल तथा एक अज्ञात को परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया। जहां से कुछ घायलों की स्थिति देखते हुए उन्हें उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल