डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में सत्र 2025-26 के लिए बीएससी जीवविज्ञान, बीए व वाणिज्य प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही होगी शुरु।
भिकियासैंण। सन् 2025 में 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया गया है कि डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में सत्र 2025-26 के लिए बीएससी जीवविज्ञान समूह, बीए एवं वाणिज्य संकायों में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश हेतु जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. शर्मिला सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण कक्षाओं के साथ-साथ सभी विषयों के लिए योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापक उपलब्ध हैं। विज्ञान संकाय में छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए प्रयोगात्मक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला एवं समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा शैक्षणिक विकास के साथ-साथ महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। इसमें खेल-कूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, करियर काउंसलिंग, उद्यमिता विकास तथा कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में सांस्कृतिक, साहित्यिक, सह-पाठ्यक्रमीय एवं व्यवसायिक कोर्सेस की भी समुचित व्यवस्था है। इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक महाविद्यालय प्रशासन एवं संबंधित विभागों के प्राध्यापकों से संपर्क कर आगामी सत्र में प्रवेश लेने हेतु आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण