ऑल्टो कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन लोग हुए घायल।
गंभीर रुप से घायल अजय को एम्बुलेंस से भेजा हायर सेंटर।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भतरौंजखान-भिकियासैंण मार्ग पर आज दोपहर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही भतरौंजखान पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए भतरौंजखान के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया गया।
घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। जब कार संख्या UK01A3314 भतरौंजखान से भिकियासैंण की ओर जा रही थी। हिल व्यू रेस्टोरेंट के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। पुलिस की तत्परता से सभी घायलों को समय रहते खाई से बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। घायलों की पहचान अजय (30 वर्ष), भूपेंद्र सिंह (29 वर्ष) और तुषार (29 वर्ष) के रुप में हुई है, सभी निवासी नगर पंचायत भिकियासैंण के बताए जा रहे है। इनमें अजय को गंभीर चोटें आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण