डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के तत्वावधान में “पॉजिटिव थिंकिंग, मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग” विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के तत्वावधान में “पॉजिटिव थिंकिंग, मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग” विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में मेंटल हेल्थ क्लब की संयोजक डॉ. दीपा लोहनी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तनाव, चिंता और अवसाद जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं के विषय में स्कूल, कॉलेज एवं स्थानीय लोगों को जागरुक कर समाज में जागरुकता एवं सकारात्मक चिंतन को बढ़ावा देना था।
उक्त व्याख्यान कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमला धौलाखंडी भारद्वाज रहीं। उन्होंने सकारात्मक चिंतन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए, इसकी विशेषताओं और लाभों से अवगत कराते हुए प्रतिभागियों को बताया कि हम किस प्रकार सकारात्मक और आशावादी रह सकते है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वर्तमान समय की जरुरत हैं और सभी को इनसे लाभ उठाना चाहिए।कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दीपा लोहनी ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया।कार्यक्रम में 59 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चौनलिया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भिकियासैंण, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के छात्रों, पुरातन छात्र संघ अध्यक्ष प्रवेश सौंटियाल, हिमांशु मनराल आदि पदाधिकारी एवं सदस्य, शिक्षक-अभिवावक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह, स्थानीय निवासियों सहित महाविद्यालय के मेंटल हेल्थ क्लब के सदस्यों डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. सुभाष चंद्र, प्रतीक कांडपाल, रंजना आर्या, महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण