थाना भतरौंजखान ने छात्र-छात्राओं के साथ नशे के खिलाफ निकाली जागरुकता रैली।
भिकियासैंण। थाना भतरौंजखान ने नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाकर कॉलेज व स्कूलों को जागरुक किया। अभियान में नशे के दुष्परिणाम, साइबर ठगी, महिला एवं बाल अपराध, यातायात नियमों सहित विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, कॉलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भिकियासैंण उप.नि. संजय जोशी मय पुलिस टीम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा सनराइज कॉन्वेंट सिनियर सेकेंडरी स्कूल भिकियासैंण के छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से आगाह करते हुए जागरुक किया गया। बैनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
इसके अलावा साइबर ठगी, यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध, नए कानूनों तथा हेल्पलाइन नम्बर जैसे उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण