भारतीय भाषा समर कैम्प में बच्चों ने नशा न करने का लिया संकल्प।

भिकियासैंण। भारतीय भाषा समर कैम्प के पाँचवे दिवस पर केन्द्र राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट में प्रात: सभी बच्चों द्वारा गढ़वाली वंदना के उपरांत योगाभ्यास किया गया, जिसमें अनुलोम-विलोम, कपालभारती, भ्रामरी आदि का योगाभ्यास कराया गया। तत्पश्चात एससीईआरटी से तय की गई गतिविधि के अनुसार सन्दर्भदाता शिक्षकों की सहायता से बच्चों को एलसीडी के माध्यम से गढ़वाली भाषा में बाल फिल्म दिखाई गई।

मुख्य सन्दर्भदाता कृपाल सिंह शीला, दयाशंकर गिरी, ठाकुर पाल सिंह ने बच्चों को सैन्य बलों के अभियानों “ऑपरेशन सिंदूर” पर बच्चों को जानकारी देने के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर यूट्युब फिल्म दिखाई गई। इसके उपरांत भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका पर सन्दर्भदाता ठाकुर पाल सिंह ने अपनी बात बच्चों के बीच साझा की। बच्चों द्वारा तीन गढ़वाली कहानियों का वाचन किया गया। इसके उपरांत मुख्य सन्दर्भदाता कृपाल सिंह शीला द्वारा बच्चों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों को नशा करने के दुष्परिणाम से परिचित कराया व बच्चों से जीवन में नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इसके उपरांत सभी बच्चों ने नशे के दुष्परिणाम पर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचारों, भावों को चित्रों में उकेरा। बबीता, पायल, सोम्या, कार्तिक, याशिका ने सबसे अच्छी चित्रकला बनाई। तत्पश्चात दिव्यांशु, रक्षिता, तनु, मोहित के द्वारा छड़ कठपुतली के माध्यम से वृक्षों को संरक्षित किए जाने पर एक गढ़वाली में लघु नाटक प्रस्तुत किया। पाँचवे दिवस के समर कैम्प में 36 बच्चों की प्रतिभागिता रही। सभी बच्चों ने आज की गतिविधियों में सक्रियता प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!