डीएम इलेवन बनाम अल्मोड़ा पुलिस क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, दोनों ही टीमों की ओर से किया गया शानदार प्रदर्शन।

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में डीएम इलेवन बनाम अल्मोड़ा पुलिस का एक क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया तथा मैच बिना परिणाम के टाई हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएम इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए। डीएम आलोक कुमार पांडेय और अंकित बड़ौनी ने ओपनिंग की। डीएम आलोक कुमार पांडेय 5 रन बनकर आउट हो गए। शुरुआती ओवर में डीएम इलेवन की टीम थोड़ी लड़खड़ाती हुई दिखी, लेकिन उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने टीम को संभालते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली तथा टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सागर बिष्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाए। वहीं अंकित बड़ौनी ने भी 14 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार ने 13 रन की पारी खेली तथा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सुनील कुमार राज के साथ मिलकर विकेट को बचाए रखा।

अल्मोड़ा पुलिस की तरफ से इरफान खान तथा सौरभ कुमार ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट चटकाए तथा डीएम इलेवन की टीम को एक बड़े स्कोर बनाने से रोका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने भी एक विकेट चटकाया। 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा पुलिस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा शुरुआती ओवरों में ही टीम को कई करारे झटके लगते गए। डीएम इलेवन टीम की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए अल्मोड़ा पुलिस टीम को दबाव में ला खड़ा कर दिया, लेकिन चंदन पीनारी और मदन मोहन की शानदार पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया। चंदन पीनारी ने 16 बॉल का सामना करते हुए 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मदन मोहन ने भी 26 रन का योगदान दिया। मैच में एक समय ऐसा आया कि सारे रुझान अल्मोड़ा पुलिस के पक्ष में आ गए। अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने 7 विकेट पर 140 रन बनाकर बराबरी का स्कोर बना लिया था, लेकिन 18वें ओवर में सागर बिष्ट ने उम्दा बॉलिंग का प्रदर्शन किया। इस ओवर में अल्मोड़ा पुलिस की टीम विजयी रन नहीं बना पाई, तथा बाद के तीनों विकेट इसी ओवर में गवांते हुए ऑल आउट हो गई तथा मैच टाई हो गया। डीएम इलेवन की ओर से हिमांशु ने 4 विकेट झटके, सागर बिष्ट ने 3 तो अंकित बड़ौनी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

यह मैच बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ तथा संपूर्ण मैच में खिलाड़ियों ने मैच भावना के साथ प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। इस मैच में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद भी शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!