तल्ला सल्ट में तेज बारिश व ओलावृष्टि से यातायात बाधित के साथ पेयजल लाईने हुई क्षतिग्रस्त।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विधानसभा सल्ट के तल्ला सल्ट क्षेत्र में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है, जिससे गधेरे उफना गए। तड़म के घजीरा तथा बौरड़ा में जमकर ओलावृष्टि व बारिश हुई। वहीं चिमटाखाल-हरड़ा, भौनखाल मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलवा गिरने से घण्टों यातायात बाधित रहा। जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया। गधेरों के उफान में आने से घजीरा और बौरड़ा की पुलिया, सिंचाई नहरें तथा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। तहसीलदार सल्ट आबिद अली ने बताया है कि हरड़ा भौनखाल मोटर मार्ग पर मलवा आने से दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा। जेसीबी की मदद से मलवा हटाकर सड़क खोली गई है। मूसलाधार बारिश से खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है व एक मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण