सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में 8 डॉक्टरों का परिचय समारोह हुआ आयोजित।

भिकियासैंण। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ीकोट भिकियासैंण में नव न्युक्त 8 डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाॅफ का यहां विधायक डाॅ. प्रमोद नैनवाल व सीएमओ डाॅ. आर. सी. पन्त के सम्मुख परिचय कर भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, जिला चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डाॅ. आर. सी. पन्त सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल व सीएमओ आर. सी. पन्त, पर्व जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट व भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत ने संयुक्त रुप से भिकियासैंण अस्पताल के 50 लाख की लागत से निर्मित बीपी एच यूनिट लैब का लोकार्पण किया। समारोह में विधायक नैनवाल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल 8 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है, 9वीं शासन स्तर पर बात चल रही है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मेरे अनुरोध को स्वीकारते हुए भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र के सौंदर्याकरण के लिए रु. 75 लाख व स्वास्थ्य केंद्र सिनौड़ा के लिए रु. 50 लाख व नागरिक चिकित्साल्य रानीखेत के क्षतिग्रस्त भाग के निर्माण के लिए रु. 40 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई है।

उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रीय जनमानस की तरफ से मेरी विधानसभा रानीखेत में स्वास्थ्य विकास कार्यों योजना स्वीकृत पर अपने यशस्वी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा मेरी विधानसभा में भिकियासैंण-रामगंगा पुल निर्माण, झील निर्माण, रोडवेज स्टेशन, पुलिस चौकी भिकियासैंण के स्वीकृत आदि की फाइले शासन स्तर में लगाई गई है।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, दिनेश घुघत्याल, शंकर फुलारा, भुपाल रौतला, सुरेन्द्र डंगवाल, बालम नाथ, उमेश नैनवाल, नवीन जोशी, दरबान बिष्ट, दिवान भंडारी, भुप्पी बिष्ट, हेम लता, मदन मेहरा, गिरीश भगत, ईओ प्रीती आर्या, गणेश राम, डुंगर सिंह, डाॅ. अजय तिवारी चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. अमजद खान चिकित्सा अधिकारी भिकियासैंण, डाॅ. शिवांगी चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. महेन्द्र सिंह सैनी बॉण्डधारी चिकित्सक, डाॅ. गोपाल बरुवा बॉण्डधारी चिकित्सक, डाॅ. अनुश्वेता बॉण्डधारी चिकित्सक, डाॅ. आकाश बॉण्डधारी चिकित्सक, कविदत्त नर्सिंग अधिकारी, गीतांजलि नर्सिंग अधिकारी, चन्द्रशेखर पपनै नर्सिंग अधिकारी, रीता जोशी नर्सिंग अधिकारी, नीलम नर्सिंग अधिकारी, तनुज कुमार एक्स रे टैक्नीशियन, एन. सी. जोशी मुख्य फार्मेसी अधिकारी, ललित नेगी फार्मेसी अधिकारी, मदन सिंह कक्ष सेवक, राजेन्द्र सुप्याल कक्ष सेवक, शान्ती आर्या वाॅर्ड आया आदि स्टाॅफ के साथ ही आंगनबाड़ी महिलाए मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!