एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर सल्ट पुलिस गाँव-गाँव कर रही जागरुकता अभियान, नशे के खिलाफ चला रही मुहिम।
भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा विगत दिनों सराईखेत सल्ट का भ्रमण किया गया। थानाध्यक्ष सल्ट को पुलिस टीम गठित कर ग्रामीणजनों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भली-भांति जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, जिस क्रम में सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा ग्राम भीताकोट, ग्राम गढ़कोट व राजस्व ग्राम गुलार में भ्रमण कर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया।

जागरुकता में स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करने, नशे की खेती जैसे- भांग आदि न करने के साथ ही हिदायत दी जा रही है कि नशे की खेती करना अपराध है। ऐसा करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हो सकती है व नशे की बिक्री या तस्करी करने वालो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
वहीं पकड़े जाने वालों, नशा करने वालों के जीवन के साथ-साथ उनके परिजनों के जीवन पर भी कुप्रभाव पड़ता है, इसलिए हमेशा नशे का सेवन/बिक्री आदि क्रियाओं से दूर रहना चाहिए, ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि नशे की खेती/बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी, ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सराहा और लोगों को जागरुक करने में सहयोग करने की सहमति जताई गई। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, नवीन कानून, मानव तस्करी व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण