एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी, कल शाम एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक और तस्कर को धर दबोचा।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में बुधवार की सायं अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बुर्खाल स्वीट्स लोधिया से पहले बैण्ड पर अल्मोड़ा की तरफ से एक युवक फैजल अहमद के कब्जे से 17.63 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु.अ.सं. 41/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पूछताछ में –
अभियुक्त ने बताया कि स्मैक (हेरोइन) हल्द्वानी से ला रहा था। तस्कर स्मैक (हेरोइन) कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था इसके बारे में जानकारी की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
फैजल अहमद उम्र 22 वर्ष पुत्र जुनैद अहमद निवासी थाना बाजार अल्मोड़ा है।
बरामदगी में –
17.63 ग्राम स्मैक (हेरोइन)
कीमत –
5,28,900/- रुपये है।
कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी पुलिस टीम में –
1- उ.नि. बृजमोहन भट्ट प्रभारी चौकी बेस कोतवाली अल्मोड़ा
2- कानि. सुन्दर लाल चौकी बेस कोतवाली अल्मोड़ा
3- कानि. इरशाद उल्ला एसओजी अल्मोड़ा
4- कानि. राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
5- कानि. राकेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण