थाना देघाट ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाई चौपाल, सीएलजी, पेंशनर्स व ग्रामीणों से पूछी समस्या।
भिकियासैंण। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत द्वारा ग्राम चिन्तोली नागचुलाखाल में चौपाल लगाई गई। चौपाल मे सीएलजी मेम्बरों, पेंशनरों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की गई और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सुझाव लिए गए और लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान सभी को साइबर अपराध जैसे – डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर स्कैन, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, महिला सुरक्षा, डायल 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 व ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण