राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु चलाया गया प्रचार-प्रसार अभियान।

भवाली/रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के प्राध्यापकों एवं स्टॉफ के द्वारा रामगढ़ ब्लॉक, बाजार, मल्ला रामगढ़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामगढ़, नारायण स्वामी इंटर कॉलेज रामगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज सूपी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतबुगा, राजकीय इंटर कॉलेज प्यूडा, राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत, राजकीय इंटर कॉलेज नथुवाखान, हरतोला, कस्यालेख सहित तमाम बैंक, डाकघर, साइबर कैफे, बाजार में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया और बताया कि महाविद्यालय रामगढ़ में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। सभी अपने इंटर पास बच्चों को प्रवेश के लिए कहें और राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए भेजें।
इससे पूर्व प्रचार दल को प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी एवं डॉ. माया शुक्ला के द्वारा रवाना किया गया। दल का नेतृत्व डॉ. हरीश चंद्र जोशी के द्वारा किया गया। दल में डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, नीमा पंत, हरेश राम, कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ती, कमलेश, गणेश सिंह बिष्ट, प्रेम भारती, कुंदन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ कला संकाय के सातविषयों अर्थशास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत के साथ संचालित है। सभी विषयों में प्राध्यापकगण मौजूद हैं।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल