रामनगर वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत, चाचा ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।
रामनगर (नैनीताल)। वन विभाग के गेस्ट हाउस में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक ओम प्रकाश वन विभाग में दैनिक श्रमिक के तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे और बीते शनिवार शाम से लापता थे। रविवार सुबह उनका शव वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में पड़ा मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बाबू राम निवासी टेड़ा रोड रामनगर वन प्रभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। रोज की तरह वह बीते दिन ड्यूटी पर गए, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिवार वालों ने पूरी रात उन्हें ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।
वहीं मृतक के चाचा गोविंद राम कोईराला ने बताया कि हमने रातभर खोजा, लेकिन ओम प्रकाश का कोई पता नहीं चला। सुबह हमें विभागीय सूचना मिली कि वह वन विभाग के गेस्ट हाउस में बेसुध हालत में पड़े हैं। जब हम अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमें इस मौत पर शक है। सुबह जब वन विभाग के कुछ कर्मचारी गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्होंने ओम प्रकाश को परिसर में बेसुध पड़ा पाया। तत्काल उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामले में अरुण कुमार सैनी कोतवाल रामनगर ने बताया कि मामला संदिग्ध है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। ओम प्रकाश की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका शव विभागीय परिसर में मिला, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वहां वे कैसे पहुंचे, क्या उनकी तबियत अचानक बिगड़ी या फिर मामला कुछ और है। परिवार का कहना है कि ओम प्रकाश पूरी तरह स्वस्थ थे, और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनके अचानक इस तरह मौत की खबर आना बेहद चौंकाने वाला है। चाचा गोविंद राम ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है, और पुलिस को तहरीर सौंपने की बात कही है।
रामनगर वन विभाग में एक दैनिक श्रमिक की संदिग्ध मौत ने विभागीय कार्यशैली और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ओम प्रकाश की मौत महज़ एक हादसा था, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश, इसका जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मिल सकेगा। इस संदिग्ध मौत से पूरा परिवार काफी सदमे मे है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से तुरन्त ही मौत के कारणों का पता लगाने को कहा है, साथ ही परिसर मे फुटैज कैमरे से जांच की मांग की है। मृतक के 3 छोटे बच्चे है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण