उपाध्यक्षा राज्य महिला उद्यमिता परिषद व दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने जिला उद्योग केंद्र के विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
अल्मोड़ा। उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद एवं दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए ठोस और कारगर रणनीतियाँ बनाई जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अपने उत्पादों को व्यापक बाजार में स्थापित कर सकें।

गंगा बिष्ट ने कहा कि “सबके हाथ में काम, सबको रोजगार” सरकार की प्राथमिकता है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि गाँवों और अंतिम छोर तक निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जाए और उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं की जानकारी, प्रशिक्षण और विपणन से जुड़ी सुविधाएं सुलभ और प्रभावी रुप से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा मिले और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, महाप्रबंधक मीरा बोहरा, प्रबंधक शुभम तोमर, आईटीआई प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण