धौलादेवी में केंद्रीय व राज्य योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सचिव ने दिए विकास को गति देने के निर्देश।
अल्मोड़ा। अपर सचिव, पेयजल, गृह विभाग उत्तराखंड शासन अपूर्वा पांडेय का विकासखण्ड धौलादेवी में केंद्रीय एवं राज्य स्तर के कार्यक्रमों तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत गैराड़ मल्ला के क्षेत्र विजिट के दौरान सचिव मैडम द्वारा महिला समूह द्वारा किए जा रहे लीलियम पुष्प की खेती की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसके विस्तार और मार्केटिंग पर विशेष प्रयास करने को प्रोत्साहित किया।

सभी विभागीय कार्मिकों को स्थानीय समस्याओं के समय से निस्तारण के निर्देश दिए गए। जागेश्वर स्थित रीप (ग्रामोथान) के आउटलेट के निरीक्षण में महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहित करने एवं कुछ विशिष्ट उत्पाद जो क्षेत्र की पहचान से जुड़े हों, को प्रमुखता से स्थान देने के निर्देश दिए गए। बांस एवं हस्तशिल्प के उत्पादों की प्रशंसा मैडम द्वारा की गई। भ्रमण कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक प्रबंधक रीप, ABDO, सहायक विकास अधिकारी, एई जल संस्थान, एडीओ उद्यान, एडीओ कृषि, बाल विकास परियोजना अधिकारी, चाय विकास बोर्ड प्रभारी एवं समस्त विकासखण्ड स्तरीय रेखीय विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण