थाना सल्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा उपायों की दी जानकारी।

भिकियासैंण। प्रायः देखने में आ रहा है कि हमारे वरिष्ठजन काफी संख्या में डिजिटल अरेस्ट जैसी साइबर ठगी के जाल में फंस रहे है, जिसके दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा पहल करते हुए नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरुक करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में आज रविवार को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ जनों को साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण