सोमेश्वर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: बुजुर्ग माताजी का कीमती सामान खोजकर किया सुपुर्द, परिजनों ने की सराहना।
सोमेश्वर। एक बुजुर्ग महिला द्वारा सोमेश्वर बाजार में ट्रेफिक ड्यूटी में तैनात हेड कानि. जितेन्द्र मेहता को सूचना दी कि वह बागेश्वर से अल्मोड़ा जा रही बस में सवार थी, जिसमें उनका सामान छूट गया है, जिस पर हेड कांस्टेबल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस के बारे में जानकारी जुटाकर कोसी के पास रुकवाया गया और बुजुर्ग माताजी का कीमती सामानों वाला बैग (जिसमें 1 मोबाइल, नगदी व कुछ दवाईयां आदि थी) सुपुर्द किया गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही की बुजुर्ग माताजी द्वारा प्रशंसा की गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण