उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने गौला पुल पर हो रहे सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण।
हल्द्वानी। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने गौला पुल पर हो रहे सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश कुमार खरे, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह धर्मशक्तु, एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल तथा काठगोदाम रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर बृजेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से गौला पुल पर हो रहे सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने अवगत कराया कि गौला पुल के दाहिने तट पर सुरक्षा कार्य जून माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा, साथ ही नदी पर बनाए जा रहे चेक डैम का कार्य भी जून तक पूर्ण हो जाएगा। अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा जानकारी दी गई कि पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, एसडीएम हल्द्वानी, एनएचएआई एवं सिंचाई विभाग की टीम द्वारा तीन पानी रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग एवं एनएचएआई को सभी नालियों की सप्ताह भर में सफाई कराने एवं गूल कार्य को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उपरोक्त निरीक्षण में प्रत्यूष सिंह, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी, दिनेश रावत, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण