पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह विशाल भंडारे के साथ हुआ सम्पन्न।

भिकियासैंण। पौराणिक नीलेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य कार्यक्रम आज विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न हो गया है। केन्द्रीय राज्य राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा सहित अन्य विधायकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां त्रिवेणी के संगम पर स्थित सबोली रौतेला ग्राम सभा सल्ट विधानसभा में स्थित यह पौराणिक मंदिर आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। शिवरात्रि पर दूर-दूर से श्रद्धालु यहां शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा करने आते हैं। तत्पश्चात मेला भी होता है। पिछले दिनों विधायक सल्ट महेश जीना के अथक प्रयासों द्वारा सरकार की योजना से जीर्णोद्धार के बाद अब भव्य और विस्तृत स्वरुप में दिखने लगा है।

विधायक महेश जीना ने बताया कि शिवालय में सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष और पौराणिक शिव लिंग व द्वार पर नंदी महाराज की पौराणिकता बनाए रखी गई है और कुछ नई मूर्तियों की भी स्थापना की जा रही है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रुप से 21 मई से शुरु हो गई थी, जो आज सम्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया, आज सुबह परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की पावन उपस्थिति में दर्शन और आशीर्वचनों का प्रसाद सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को मिला। विधायक महेश जीना व उनकी पत्नी अंजू जीना व पुत्र एडवोकेट करन जीना व अन्य विधायकों ने संयुक्त रुप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि हेतु कामना की।

इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं व क्षेत्र के सबोली, कमेड़ुआ, भिकियासैंण, बाड़ीकोट व अन्य क्षेत्रों के साथ ही अजय टम्टा केंद्रीय राज्य मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, दीवान सिंह बिष्ट विधायक रामनगर, डॉ. प्रमोद नैनवाल विधायक रानीखेत, मोहन सिंह महरा विधायक जागेश्वर, जिलाध्यक्ष रानीखेत घनश्याम भट्ट, पूरन सिंह फर्त्याल पूर्व विधायक लोहाघाट के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!