एसडीआरएफ टीम ने कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस जवानों, होमगार्ड, ग्राम प्रहरियों को सिखाया, आपदा से निपटने का कौशल।
भिकियासैंण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद पुलिस को अलर्ट मोड में रहने व संबंधितों को जवानों के लिए आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एसडीआरएफ सरिया पानी टीम द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा के जवानों, होमगार्ड, क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को आपदा प्रबन्धन के गुण सिखाए गए और आपदा उपकरणों का संचालन करने तथा आपदा के दौरान की जाने वाली त्वरित प्रतिक्रिया बचाव एवं राहत कार्य, प्राथमिक चिकित्सा आदि के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही आपदा प्रबन्धन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने की कार्यवाही बताई गई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण