क्षेत्र में तेज बारीश होने से गर्मी से मिली राहत।
भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आस-पास के सभी क्षेत्रों में आज दोपहर बाद अचानक तेज मूसलाधार बारीश हुई है। तेज बारीश के चलते गगास नदी भी काफी उफान पर देखी गई। नगरवासी गगास नदी को देखने के लिए उमड़ पड़े। तेज बारीश से क्षेत्रवासियों ने भीषण गर्मी से काफी राहत पाई।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण