नीट परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, केंद्रों पर तैनात रहा पुलिस बल।

अल्मोड़ा। नीट परीक्षा केन्द्रों पर आज रविवार को पुलिस बल का कड़ा पहरा रहा। परीक्षार्थियों की सघन चैकिंग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा आज रविवार को NEET परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के रानीखेत और द्वाराहाट परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान अलर्ट मोड में रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
SSP अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर पुलिस बल की कार्यवाही में –
1- नोडल अधिकारी सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा परीक्षा केंद्र में लगे पुलिस बल को चैक कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए।
2- सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चैकिंग फ्रिस्किंग की गई।
3- जनपद में एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए थे।
4- कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ना ले जा पाए, उसके लिए गहनता से चैकिंग की गई।
5- परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी।
6- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण