राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं में मतदान जागरुकता हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय “सुरक्षित लोकतंत्र हेतु जागरुक मतदाता की भूमिका” रखा गया। भाषण प्रतियोगिता में अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया, जिसमें छात्रा खुशी रावत बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान, शालिनी जोशी दितीय स्थान एवं खुशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुआ।प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि लोकतंत्र की सुरक्षा एवं मजबूती के लिए मतदाताओं का जागरुक होकर मतदान करना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. दीपा लोहनी व डॉ. सुभाष आर्य रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण