ग्राम मणुली में महिलाओं ने योग शिविर में किया योगाभ्यास।

भिकियासैंण। आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा जनपदों में ग्राम स्तर पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्व में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के तहत ग्राम स्तर पर योग कार्यक्रम किया गया। इसके तहत ग्रामसभा मणुली में ’एक प्रकृति एक स्वास्थ्य’ के तहत जनमानस हेतु योग को दिनचर्या में शामिल किए जाने हेतु शुक्रवार को आयुर्वेद को अपने जीवन में शामिल कर स्वस्थ रहने हेतु योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभी को योग के द्वारा स्वस्थ रहने हेतु योग अभ्यास कराया गया, जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मणुली के डॉ. रामेश्वरी आर्य एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिंडा के डॉ. ललित कुमार सिंह, फार्मेसी अधिकारी पूनम, योगा अनुदेशक बहादुर सिंह, सुशीला रावत, राधिका नैलवाल, नीमा देवी, चंपा देवी, बसंती देवी, जगदीश नैलवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण