राजकीय इंटर कॉलेज झिमार में हुए योग कार्यक्रम।
भिकियासैंण। आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा जनपदों में ब्लॉक के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किए जा रहे है। स्कूली बच्चों को जनसामान्य हेतु योग को दिनचर्या में शामिल किए जाने हेतु राजकीय इंटर कॉलेज झिमार में कक्षा 5,6,7, 8 के छात्र-छात्राओं में योग थीम पर चित्रकला एवं निबंध का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। समस्त विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद को अपने जीवन में शामिल कर स्वस्थ रहने हेतु योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जनमानस को योग के द्वारा स्वस्थ रहने हेतु योग अभ्यास कराया गया, जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मड़ुली के डॉक्टर रामेश्वरी आर्य, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरकिन्डा के डॉक्टर ललित कुमार सिंह, फार्मेसी अधिकारी पूनम फार्मेसी अधिकारी, योगा अनुदेशक बहादुर सिंह एवं जीआईसी झिमार के प्रधानाचार्य भानु सिंह नेगी, पूनम, आनंद सिंह, राजेश आदि स्टॉफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण