चलती कार से बाहर निकल कर स्टंट करने पर चालक पर की गई कार्यवाही।
भिकियासैंण। थाना भतरौंजखान अंतर्गत भतरौंजखान-मोहान रामनगर मोटर मार्ग पर चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चालक का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की है। पुलिस से जानकारी मिली है कि थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान 1 युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पाया गया।
पुलिस ने खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपए की चालानी कार्यवाही कर चालक की डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की है। कार में कुल 5 युवक सवार थे। युवकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने व भविष्य में इस प्रकार के खतरनाक स्टंट कर स्वंय की और दूसरों की जान खतरे में न डालने की सख्त हिदायत दी गई। युवकों द्वारा भी अपनी गलती का एहसास होने पर माफी मांगते हुए पुनः ऐसा न करने की बात कही गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





