राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में नशा विरोधी जागरुकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वावधान में नशा विरोधी जागरुकता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना ने की। उन्होंने समाज में बढ़ते नशे की प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अगर समय रहते कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई तो परिणाम भयानक हो सकते हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. एन. पांडेय ने कहा कि प्रत्येक पढ़े-लिखे युवा को अपने स्तर से नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। जन्तु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. दयाकृष्ण ने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति स्वयं के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के लिए संकट पैदा करता है। इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. दीपा लोहनी ने कहा कि नशा दीमक का रुप ले चुका है जो हमारे समाज को संपूर्ण रुप से खोखला करते जा रहा है। अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. कौशल अग्रवाल ने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति अपने घर और समाज का सुख-चैन खत्म कर देता है। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग्स सेल प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द्र ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





