भारत ज्ञान विज्ञान समिति की हुई बैठक, वर्षभर के कार्यक्रमों की बनाई गई कार्ययोजना।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भारत ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई की बैठक समिति की जिलाध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढ़ौढ़ियाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त राज्य/जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों का धन्यवाद, आभार व्यक्त करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सभी के सम्मुख रखा गया। बैठक में उपस्थित समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने माहवार संपादित किए जाने वाले कार्यों में अपनी सर्वसहमति प्रदान की, जिसमें जुलाई माह में वृक्षारोपण के साथ ही बाल मेला व अभिव्यक्ति कार्यशाला, सितम्बर माह में साक्षरता दिवस, अक्टूबर माह में रक्तदान शिविर, ऐपण प्रतियोगिता नवंबर माह में बाल दिवस व दिसंबर माह में बाल मेला व राष्ट्रीय गणित दिवस जिला व ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाने की योजना तैयार की गई।
समिति के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक इकाईयों को सक्रिय करने की बात को भी अध्यक्ष महोदया ने प्रमुखता से रखा। माहवार तय कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी समिति के सदस्यों को सौंपी गई। बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति राज्य इकाई से उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी सचिव नीरज पन्त, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पंत, सदस्य शंकर दत्त भट्ट, गोविंद कुमार, अशोक पंत, धर्मा बंगारी, पारु उप्रेती, सरस्वती देवी, जानकी देवी, धर्मा बंगारी आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कृपाल सिंह शीला के द्वारा किया गया। सभा के समापन पर सभी के सहयोग के लिए राज्य उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढौंडियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल





