स्वच्छता अभियान को नई रफ़्तार, अल्मोड़ा को मिला कूड़ा वाहन, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी।

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में ग्रामीण स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से पोषित कूड़ा वाहन अब जिला पंचायत अल्मोड़ा को सौंपा गया है, जिसका संचालन विशेष स्वच्छता दल (S.S.T.) के माध्यम से किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा, साफ-सफाई सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। अब केवल नगरीय क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रभावी कूड़ा निस्तारण की आवश्यकता स्पष्ट रुप से महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए यह वाहन और विशेष स्वच्छता दल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अल्मोड़ा जनपद को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अल्मोड़ा को राज्य के स्वच्छ जिलों में अग्रणी बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं, और विशेष स्वच्छता दल के माध्यम से पर्यटन स्थलों तथा राजमार्गों के किनारे फैले कचरे के प्रभावी निस्तारण का कार्य किया जाएगा। जनपद में आयोजित मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों अथवा अन्य आयोजनों के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट के निस्तारण हेतु नागरिक जिला पंचायत कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर वाहन सेवा का लाभ ले सकते हैं। अपशिष्ट निस्तारण के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा जिला पंचायत, अल्मोड़ा के दूरभाष 9456790163 पर संपर्क किया जा सकता है।

विशेष स्वच्छता दल दल की मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी जिला पंचायत में कार्यरत कर अधिकारी एवं कर/राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई है। यह पहल स्वच्छता की दिशा में अल्मोड़ा जनपद को एक नई गति और दृढ़ संकल्प प्रदान करेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), विशेष स्वच्छता दल के कर्मियों सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!